News
 

   No. 1008/2023-PUB 3rd September 2025

एचपीएमसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहांलोक निर्माण विभाग और अध्यक्षता करते हुए शिमला जिले में निरंतर हो रही बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा की।
उन्होंने बताया कि अब तक केवल रोहड़ू सर्कल में ही 80 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है। क्षेत्र में तीन प्रमुख जिला सड़कों और 227 ग्रामीण सड़कों सहित कुल 230 सड़कें प्रभावित हुई है। तीन पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से एक पुल बह गया है। प्रभावित सड़कों में से अभी तक 203 को बहाल कर दिया गया है, जबकि शेष सड़कों को 4 सितंबर तक बहाल करने के प्रयास जारी हैं। इसके लिए 113 जेसीबी, रोबोट, डोजर और टिपर आदि मशीनें तैनात की गई हैं।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि एनएच-705 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जबकि एनएच-707 पर यातायात बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी ह। इस सड़क मार्ग को भी 4 सितंबर तक बहाल कर दिया जाएगा। 
एचपीएमसी के अधिकारियों ने मंत्री को अवगत करवाया कि गुम्मा में 37 में से 31 सेब एकत्रीकरण केन्द्र और जुब्बल में 28 में से 25 सेब केन्द्र प्रभावित हुए हैं, जहां लगभग 80,000 सेब की क्रेटें रखी हैं। क्षतिग्रस्त सड़कों और बार-बार हो रहे भूस्खलन के कारण सेब की ढुलाई प्रभावित हुई है और कई क्रेटंे मलबे के नीचे दब गई हैं। 
रोहित ठाकुर ने बागवानों को पेश आ रही कठिनाइयों पर गहरी चिंता व्यक्त की और आश्वासन दिया कि सेब के सुचारु परिवहन के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सेब इस क्षेत्र की जीवनरेखा है, इसलिए सड़कों की बहाली को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को बहाली कार्य में तेजी लाने और 178 करोड़ रुपये के पीडीएनए फंड के समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त धनराशि के लिए नए अनुमान तैयार कर भेजने को भी कहा। उन्होंने समयबद्ध तरीके से निविदाएं जारी करने और कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए।
रोहित ठाकुर ने लोगों से धैर्य बनाए रखने की अपील की और कहा कि राज्य सरकार क्षेत्र में सड़क बहाली कार्य पर युद्धस्तर पर कार्य कर रही है। वह स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और शीघ्र ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी करेंगे। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी। 
लोक निर्माण विभाग शिमला क्षेत्र के मुख्य अभियंता सुरेश कपूर, राष्ट्रीय राजमार्ग शिमला क्षेत्र के प्रमुख अभियंता अजय कपूर, एचपीएमसी के महा प्रबन्धक सन्नी शर्मा भी बैठक में उपस्थित थे।
.0.
 

You Are Visitor No.हमारी वेबसाइट में कुल आगंतुकों 8089272

Nodal Officer: UC Kaundal, Dy. Director (Tech), +919816638550, uttamkaundal@gmail.com

Copyright ©Department of Information & Public Relations, Himachal Pradesh.
Best Viewed In Mozilla Firefox